Corona infection is now spreading very fast in the country. This can be gauged from the fact that the number of people infected with the corona virus in India has rapidly crossed 200. With this, the number of patients suffering from Corona virus reached 23 in Uttar Pradesh. The Yogi government of the state has made several announcements to tackle the corona virus. CM Yogi has announced to give 1 thousand rupees to 35 lakh laborers of the state with immediate effect.
देश में अब कोरोना का संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़कर 200 पार कर चुकी है। इसी के साथ उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या 23 पहुंच गई। प्रदेश की योगी सरकार ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए कई ऐलान किए हैं. सीएम योगी ने प्रदेश के 35 लाख मजदूरों को तत्काल प्रभाव से 1 हजार रुपये देने की घोषणा की है.
#Coronavirus #CMYogi #UttarPradesh